होला मोहल्ला पर शिरोमणि अकाली दल करेगी सियासी कांफ्रैंस: दलजीत चीमा

Edited By Mohit,Updated: 18 Feb, 2020 08:07 PM

sad will conduct political conference on hola mohalla daljeet cheema

होला मोहल्ला के अवसर पर शिरोमणि अकाली दल द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में विशाल सियासी कांफ्रैंस..........

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): होला मोहल्ला के अवसर पर शिरोमणि अकाली दल द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में विशाल सियासी कांफ्रैंस का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री पंजाब दलजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में शिरोमणि अकाली दल से जुड़े सियासी नेताओं तथा वर्करों की तख्त श्री केसगढ़ साहिब के बैठक हाल में इक्टठ किया गया। 

चीमा ने कहा कि होला मोहल्ले के अवसर पर शिरोमणि अकाली दल द्वारा पुरातन रिवायतों के अनुसार 9 मार्च को सियासी कांफ्रैंस की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांफ्रैंस में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल, पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के अलावा भाजपा की सीनियर लीडरशिप मौजूद होगी। जिसके संबंध में सभी वर्करों की ड्यूटियां लगाई गई। जिन्हें हिदायत की गई कि वह सियासी कांफ्रैंस को सफल बनाने के लिए सर्कल स्तर पर बैठकें करके पार्टी वर्करों व आम पब्लिक को जागरूक करें। 

चीमा व अन्य नेताओं की तरफ से यहां सियासी कांफ्रैंस वाले स्थान का जायजा लिया गया। इस मौके पर सर्कल प्रधान हरजीत सिंह अचिंत, शिरोमणि कमेटी मैंबर अमरजीत सिंह, पूर्व शिरोमणि कमेटी मैंबर गुरेन्द्र सिंह गोगी, जत्थेदार मोहन सिंह ढाहे, तख्त साहिब के मैनेजर जसवीर सिंह, उप प्रबंधक लखविन्द्र सिंह, सीनियर नेता यशवीर सिंह टिक्का भलाण, परमजीत सिंह सरोआ, जिला यूथ अकाली दल के प्रधान संदीप सिंह कलोतां, जत्थेदार राम सिंह, बीबी कुलविन्द्र कौर, सुरेन्द्र सिंह मटौर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!