Edited By Vatika,Updated: 14 Mar, 2025 03:19 PM

जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
जालंधरः जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पॉश एरिया न्यू जवाहन नगर में रहते प्रतिष्ठित उद्योगपति कपिल मेहता के घर चोरी करने वाले नेपाली नौकर दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों को सोलन के नजदीक पकड़ा गया है, जिन्हें जालंधर लाया जा रहा है। साथ ही सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि न्यू जवाहर नगर में 131-C कोठी में नेपाली नौकर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। नेपाली परिवार घर के लाकर तोड़ कर लाखों रुपए और डालर चोरी करके फरार हो गया था। कोठी मालिक कपिल मेहता जम्मू गए हुए थे। जबकि उनका परिवार विदेश में है।