Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2022 11:54 AM

मौके पर पहुंची पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
लुधियानाः लुधियाना में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला थाना जमालपुर के इलाके का सामने आया है, जहां लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है।
बताया जा रहा है कि अब भामिया खुर्द में अंधेरे का फायदा उठा एक तांबा फैक्ट्री को 3 चोरों ने निशाना बनाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश फैक्ट्री में सेंधमारी के जरिए दाखिल हुए। चोरों ने फैक्ट्री से करीब 1400 से 1500 किलो तांबा चुरा लिया और उसे फैक्ट्री में पड़े रेहड़ी में लाद लिया।
यह भी बात सामने आए है कि कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह तेजधार हथियारों के बल पर सामान चुरा कर फरार हो गए। वहीं पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।