Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 May, 2025 07:01 PM

डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर श्री दलविंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को रात 9-00 बजे से 9-30 बजे तक गुरदासपुर और बटाला शहरों में ब्लैकआउट अभ्यास किया जाएगा।
गुरदासपुर (विनोद): डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर श्री दलविंदरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को रात 9-00 बजे से 9-30 बजे तक गुरदासपुर और बटाला शहरों में ब्लैकआउट अभ्यास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कल 7 मई को रात्रि 9 बजे बटाला और गुरदासपुर शहरों में सायरन बजेगा तथा ब्लैकआउट अभ्यास किया जाएगा। आधे घंटे बाद रात्रि 9-30 बजे सायरन की ध्वनि के साथ ब्लैकआउट समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के दौरान पूरे शहर की लाइटें बंद रहेंगी तथा शहर की जनता से भी अपील है कि वे इस दौरान अपने घरों में इन्वर्टर या जैनरेटर बंद रखें। इसके अलावा अंधेरा होने पर अपने आप चालू होने वाले सीसीटीवी कैमरों की लाइटें भी इस दौरान बंद कर दी जाएं, ताकि शहर पूरी तरह अंधेरा नजर आए। इस दौरान सड़क यातायात से भी बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, यह सिर्फ अभ्यास है। उन्होंने जनता से जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।