Edited By Vatika,Updated: 07 Jan, 2025 03:29 PM
अमृतसर से आए दिन लूटपाट और चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं
अमृतसर: अमृतसर से आए दिन लूटपाट और चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। चोर बेखौफ होकर लोगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। वहीं आज अमृतसर के प्रताप नगर इलाके में एक परिवार अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गया तो रात 3 बजे एक चोर घर में घुस आया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इस मौके पर पीड़ित परिवार का कहना है कि हम अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गए थे, जब घर आए तो देखा कि हमारे कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है और अलमारियां बिखरी पड़ी हैं। उनका कहना कि हमारा सोने की तीली कोके का काम है और चोर सारा सामान चुराकर फरार है गए। करीब 70 लाख रुपए की चोरी करके चोर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। हमने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की है, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में एक चोर घर में घुसता साफ दिख रहा है, जो सामान चोरी करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गया है। इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें सूचना मिली थी कि प्रताप नगर इलाके में एक घर में चोरी हुई है। हम जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।