लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 सदस्य हथियारों सहित काबू

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 May, 2023 05:00 PM

robbery gang busted 2 members held with weapons

तेजधार हथियारों की नोक पर राहगीरों को लूटने वाले एक गिरोह के 2 सदस्यों को थाना शिमलापुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लुधियाना (मोहिनी): तेजधार हथियारों की नोक पर राहगीरों को लूटने वाले एक गिरोह के 2 सदस्यों को थाना शिमलापुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र राजिन्द्र सिंह वासी गुरू गोबिंद सिंह नगर शिमलापुरी व तनिश कुमार पुत्र कुलदीप सिंह वासी हरिकृष्ण नगर शिमलापुरी के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से 15 मोबाईल फोन, एक तेजधार लोहे का दात व बिना नम्बरी स्कूटरी बरामद की है।

थाना शिमलापुरी के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ईशर नगर पुली के पास से गिरोह के 2 सदस्यों को काबू किया है, जो राहगीरों को तेजधार हथियार दिखाकर लूटते थे। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. हरभोल सिंह ने सूचना के आधार पर उक्त आरोपियों को उस समय दबोच लिया जब वह अन्य किसी जगह पर लूट की योजना बना रहे थे। आरोपियों से 15 मोबाईल विभिन्न मार्का, एक स्कूटरी जो बिना नम्बर के थी जबकि एक लोहे का दात भी बरामद हुआ है। प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त आरोपियों से पूछताछ जारी है कि किन किन जगहों पर लोगों को अपनी लूट का शिकार बनाया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उक्त आरोपी सुनसान जगह पर रात के समय तेजधार हथियार की नोक पर लोगों से लूटपाट कर उनके मोबाईल व अन्य चीजें लूट लेते थे। 
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!