Edited By Vatika,Updated: 04 Sep, 2023 04:19 PM

पुलिस ने उक्त मनदीप सिंह के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी है।
भवानीगढ़ः गांव भराज में बाबा पीर की दरगाह की गोलक में पैसे चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार भराज गांव के पूर्व सरपंच जसवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में लाला वाले पीर की दरगाह है जहां कोई कमेटी नहीं बनी हुई, जिस कारण नगर की संगत द्वारा महीने बाद गोलक खोल कर पैसे दरगाह की बिल्डिंग में लगा दिए जाते है।

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि गत रात एक तारीख को जब दरगाह की गोलक को खोला गया तो उसमें से 2 हजार रुपए निकले जबकि पहले करीब 40-50 हजार रुपए निकलते थे। जसवीर सिंह ने बताया कि जब उनकी तरफ से कैमरे चैक किए गए तो पता चला कि मनदीप सिंह निवासी नूरपूरा ने गोलक से पैसे निकाले। शिकायत संबंधित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने उक्त मनदीप सिंह के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी है।