Edited By VANSH Sharma,Updated: 23 Mar, 2025 04:37 PM

पख्खोवाल मेन रोड पर स्थित इनडोर स्टेडियम के पास रेहड़ी से सामान खरीद रही एक बुर्जुग महिला की दो औरतों और एक व्यक्ति ने कानों की बालियां चुरा ली।
लुधियाना (गौतम ) : पख्खोवाल मेन रोड पर स्थित इनडोर स्टेडियम के पास रेहड़ी से सामान खरीद रही एक बुर्जुग महिला की दो औरतों और एक व्यक्ति ने कानों की बालियां चुरा ली। जैसे महिला को पता लगा तो उसने शोर मचाया, लेकिन चुराने वाले तीनों लोग फरार हो गए। पता चलने पर मौके पर पहुंचे थाना दुगरी की पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने कंचन कालोनी की रहने वाली हरबंस कौर के बयान पर अज्ञात दो महिलाओं व एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में हरबंस कौर ने बताया कि वह अपने पति लाल सिंह के साथ इंडोर स्टेडियम के बाहर रेहड़ी से फ्रूट खरीद रही थी तो उसके पास दो औरतें और एक व्यक्ति आकर खड़ा हो गया। जिन्होंने उसे बातों में लगा लिया और बातों में उलझा कर उसके कानों से सोने की बालियां चोरी कर ली। जब उसे पता लगा तो तीनों फरार हो चुके थे। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है।