मोबाइल ठीक करवाने का झांसा देकर ठगा दुकानदार को, सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना

Edited By Radhika Salwan,Updated: 17 May, 2024 07:46 PM

robbers cheated on shopkeeper actions captured in cctv

हाजीपुर के गांव नसराला में मोबाइल फोन ठीक कराने का झांसा देकर दो युवक 5 हजार रुपए ठगकर फरार हो गए।

होशियारपुर- हाजीपुर के गांव नसराला में मोबाइल फोन ठीक कराने का झांसा देकर दो युवक 5 हजार रुपए ठगकर फरार हो गए। इसकी सूचना शीघ्र चौकी नसराला पुलिस स्टेशन बुलोवाल को दी गई, जिससे पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानी टेलीकॉम नसराला के मालिक परवेश कुमार पुत्र सुखदेव लाल निवासी होशियारपुर ने बताया कि जब उसका बेटा पृथुल दुकान पर था तो एक सफेद रंग की कार से दो युवक उतरे, जिनमें से एक युवक बगल की बूट की दुकान पर गया और एक अन्य युवक उसकी दुकान पर आता है। 

उसकी दुकान पर आकर युवक अपना मोबाइल फोन दिखाता है और कहता है कि अपने मोबाइल फोन का डिस्प्ले बदलने को कहता है। उसने कहा कि मेरे पास पैसे कैश में हैं और मुझे अपने दोस्त को ऑनलाइन पैसे भेजने हैं।आप मेरे नंबर पर 5000 रुपये ट्रांसफर करें और मैं आपको नकद दूंगा। जब उन्हें दुकानदार ने ऑनलाइन पैसे दिए तो युवक कहता है कि मैं कार से पैसे लेकर आता हूं, लेकिन पास में खड़ी कार के पास पहुंचते ही दोनों युवक कार स्टार्ट कर तेज गति से जालंधर रोड की ओर भाग गए। घटना पास की दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी में कैद हो गई थी।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!