Edited By Kalash,Updated: 25 Dec, 2024 04:46 PM
27 से 29 दिसम्बर तक बादल छाए रहने के साथ हलकी बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।
पंजाब डेस्क : सोमवार को हुई हल्की बारिश ने शहर वासियों को बड़ी राहत दी है। 2 महीने बाद शहर में प्रदूषण के स्तर 150 तक कम हुआ है। नवंबर में अप्रत्याशित प्रदूषण और फिर दिसम्बर में अभी तक भी खराब चल रही शहर की आबोहवा में काफी हद तक सुधार हुआ है। बारिश के चलते शहर को 2 महीने बाद ये राहत मिली है। क्रिसमस के दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है लेकिन 26 दिसम्बर की रात से शहर का मौसम फिर बदलेगा। 27 से 29 दिसम्बर तक बादल छाए रहने के साथ हलकी बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।
पारा 21 डिग्री से नीचे रहने की संभावना
मंगलवार को भी दिन में ज्यादातर बादल छाए रहने से मौसम ठंडा रहा। शहर का अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री तक गया लेकिन पहाड़ों पर ताजा बर्फ गिरने के बाद बढ़ रही शीतलहर से अब ठंड बढ़ रही है। इससे पहले सोमवार रात न्यूनतम तापमान 8.4 रहा। आने वाले दिनों में दिन के साथ रात के तापमान में भी गिरावट और कोहरा पड़ने से ठंड बढ़ेगी । 31 दिसम्बर तक शहर का तापमान 21 डिग्री से नीचे ही रहने के आसार है। रात में तापमान 5 से 9 डिग्री के बीच रहने से रातें भी ठंडी होंगी।
पूर्वी हवाओं की नमी 3 दिन मौसम करेंगी खराब
26 दिसम्बर की रात से फिर मौसमबदलेगा। इसकी वजह ये है कि वैस्टर्न डिस्टरबैंस के साथ आने वाले दिनों अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के साथ नमी भी उत्तर भारत तक आने की संभावना जताई गई है। पूरे उत्तर भारत में बादल छाए रहने के साथ बारिश के भी आसार बताए जा रहे हैं।
2 महीने बाद मिली कुछ साफ हवा
शहर को अब जाकर 2 महीने बाद कुछ हद तक साफ हवा मिली है। शहर का एयर क्वालिटी इंडैक्स में नवंबर के बाद अब जाकर 150 के स्तर तक आया है। हालांकि अभी भी शहर की हवा में मध्यम दर्जे का प्रदूषण है लेकिन शहर के ज्यादातर हिस्सों में प्रदूषण कम हुआ है। प्रदूषण के लिहाज से सबसे खराब हालत झेल रहे सैक्टर 22 और 53 में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 139 और 195 रहा । सैक्टर 25 के आसपास तो प्रदूषण कम होकर 119 के स्तर पर रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here