Edited By Kalash,Updated: 15 Dec, 2024 06:24 PM
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म 11000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
पंजाब डेस्क: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म 11000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म की कॉपी पायरेसी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। यहां लोगों को मुफ्त में फिल्म डाउनलोड करने का लालच दिया जाता है। अगर आपको भी ऐसा लिंक मिलता है तो सावधान होने की जरुरत है। आप अगर पायरेसी वेबसाइट से इस फिल्म को डाउनलोड करते हैं तो आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि अगर आप किसी भी साईट से फिल्म की पायरेटेड कॉपी डाउनलोड करते हैं तो कॉपीराइट कानूनों के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इसके चलते 3 साल तक की जेल और 2 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। फिल्मों की कॉपियों से आपके कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में परेशानी आ सकती है और आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है। पाइरेसी वेबसाइटों से पैसों से संबंधित धोखाधड़ी के मामले बढ़ सकते हैं।
पायरेटेड कॉपी को हमेशा थिएटर में कैमरे या मोबाइल से रिकॉर्ड किया जाता है। इससे वीडियो और ऑडियो दोनों की गुणवत्ता खराब हो जाती है। इससे न तो फिल्म देखने में मजा आता है और न ही फिल्म के डायलॉग्स साफ आवाज में सुनने को मिलते हैं। इसके अलावा पायरेसी के कारण फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here