ASI की पत्नी से रिश्वत मांगने वाला रीडर गिरफ्तार, विजीलैंस ने रंगे हाथ दबोचा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jul, 2025 07:33 PM

reader arrested for demanding bribe from asi s wife

पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के तहत विजीलेंस ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

तरनतारन : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के तहत विजीलेंस ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम, तरनतारन के प्रधान के रीडर वरिंदर गोयल को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह मामला सिर्फ रिश्वत का नहीं, बल्कि एक ऐसी महिला के साथ धोखे का है, जिसने अपने पति को ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में खो दिया था। मृतक सहायक सब-इंस्पेक्टर की विधवा को मिलने वाली 30 लाख की मुआवजा राशि को लेकर बैंक में तकनीकी अड़चन आने पर, उन्होंने अपने हक के लिए उपभोक्ता फोरम का रुख किया। लेकिन न्याय दिलाने वाली व्यवस्था में ही जब पैसे की मांग होने लगे, तो उन्होंने हिम्मत दिखाकर विजीलेंस का दरवाजा खटखटाया।

विजीलेंस प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी रीडर ने महिला से केस में अनुकूल फैसला दिलाने के बदले 10% यानी पूरे 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। महिला की शिकायत के बाद विजीलेंस की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 50,000 रुपए की पहली किस्त लेते हुए आरोपी को धर दबोचा। इस कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो थाना, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा, और उससे पूछताछ के आधार पर आगे की परतें खोली जाएंगी।

वहीं इस घटना ने उपभोक्ता फोरम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां आम जनता न्याय की उम्मीद लेकर पहुंचती है, वहीं अगर सिस्टम से जुड़े लोग ही पैसा कमाने का जरिया बना लें, तो भरोसा कैसे बचेगा?

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!