Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 07:56 PM

पूर्व सरपंच परविंदर सिंह की गोलियां मारकर हत्या करने वाले शुभम सहजपाल की पत्नी किरणदीप कौर को थाना राजासांसी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अमृतसर (संजीव): पूर्व सरपंच परविंदर सिंह की गोलियां मारकर हत्या करने वाले शुभम सहजपाल की पत्नी किरणदीप कौर को थाना राजासांसी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 7 जुलाई को करने वाले पूर्व सरपंच परविंदर सिंह का शुभम सहजपाल व उसकी पत्नी किरणदीप कौर के साथ सीढ़ी लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें शुभम ने परविंदर सिंह को गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद पुलिस ने शुभम व उसकी पत्नी के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया था। अब छापामारी कर फिलहाल पुलिस ने किरणदीप कौर को तो गिरफ्तार कर लिया जबकि शुभम सहजपाल की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।