Edited By Vatika,Updated: 03 Dec, 2024 08:56 AM
राजश्री-50 लॉटरी का 30 लाख का पहला ईनाम योगेश लॉटरी भुलत्थ के नाम
लुधियाना: राजश्री लॉटरी मे आए दिन लाखों करोड़ों के ईनाम लगने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए राजश्री-50 लॉटरी का ड्रा महीने के चौथे गुरुवार 28 नवम्बर को गोवा में सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुए ड्रॉ का 30 लाख का पहला ईनाम भुलत्थ कपूरथला के रिटेलर योगेश लॉटरी द्वारा बेची हुई टिकट पर लगा है।
मात्र 50 रुपए में इतनी बड़ी राशि (30 लाख) का पहला ईनाम लगने की खुशी में लुधियाना से कंपनी के राजकुमार वर्मा, भगत सिंह व निलेश वोरा आदि ने योगेश लॉटरी की दुकान पर गुलदस्ता व ट्रॉफी देकर विजेता को बधाई दी। नवम्बर महीने में ही अभी तक राजश्री लॉटरी के विभिन्न स्कीमों मे 5 पहले ईनाम लग चुके हैं। रोजाना ढेरों ईनाम लगने से लोगों का विश्वास दिन-प्रतिदिन राजश्री लॉटरी के प्रति बढ़ता जा रहा है। लोग रोजाना राजश्री लॉटरी में अपना भाग्य आजमाकर लखपति व करोड़पति बन रहे हैं। राजश्री लॉटरी के सभी ड्रॉ यूट्यूब चैनल द्वारा लाइव कहीं से भी देखे जा सकते हैं।