Edited By Kamini,Updated: 12 Nov, 2024 03:45 PM
वीडियो वायरल होने के बाद अब सांसद राजा वड़िंग भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।
पंजाब डेस्क : विधानसभा उप चुनाव 20 नवंबर को होने जा रहे हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार करने पर लगी हुई है। पंजाब हॉट कही जाने वाली गिद्दड़बाहा से एक और खबर सामने आई है। पंजाब के पूर्व मंत्री और गिद्दड़बाहा से बीजेपी उम्मीदवार मनप्रीत बादल का नौकरी देने का वीडियो वायरल होने के बाद अब सांसद राजा वड़िंग भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान राजा वड़िंग का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वह 50-50 हजार रुपये के चेक देने की बात कर रहे हैं।
चुनाव प्रचार दौरान राजा वड़िंग कह रहे हैं कि वादे तो बहुत नेता करते हैं, लेकिन आज तक किसी ने आपको कुछ दिया। आज तक आप 60-60 साल के हो गए, क्या कभी किसी नेता ने आपको कुछ दिया? मैंने आप लोगों को कुछ तो दिया है। वे कह रहे हैं कि जिन्हें नहीं मिला, वे एक साल रुकें, मैं दोगुना करके दूंगा 50 हजार रुपये का चेक। यही नहीं इस दौरान राजा वड़िंग कह रहे हैं कि इतना बड़ा बाजार है, कभी-कभी छूट जाते हैं, ये हमारे लोगों की गलती है, जो नाराज हो गए। बता दें कि इससे पहले मनप्रीत बादल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह युवाओं को नौकरी दिलाने का लालच देते नजर आ रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here