Edited By Urmila,Updated: 07 Jun, 2024 05:57 PM
पंजाब की सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को घेरने की तैयारी शुरू हो गई है।
चंडीगढ़/अमृतसर: पंजाब की सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को घेरने की तैयारी शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव में भी नवजोत सिद्धू पूरी तरह गायब रहे। इसके बाद उनसे एकमात्र पद भी ले लिया गया है। कांग्रेस ने अमृतसर संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी नवजोत सिद्धू से लेकर पूर्व एम. पी. जसबीर सिंह डिंपा को सौंप दी है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने एक आदेश जारी करते हुए अमृतसर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जसबीर सिंह डिंपा की घोषणा की है। अमृतसर ईस्ट सीट की बात करें तो यहां से नवजोत कौर सिद्धू और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों पति-पत्नी विधायक रह चुके हैं।
अप्रैल में जारी हुए थे आदेश
जसबीर डिंपा को अमृतसर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाने के ये आदेश अप्रैल महीने में ही जारी कर दिए गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण ये आदेश सार्वजनिक नहीं किए गए थे। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की विधायक जीवनजोत कौर से हारने के बाद ही नवजोत सिद्धू ने खुद को विधानसभा क्षेत्र और राजनीति से दूर कर लिया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सिद्धू प्रचार करने नहीं आए जबकि स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम तक नहीं लिखा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here