Edited By Vatika,Updated: 16 Jul, 2024 03:05 PM

इसके अलावा सिंगर ने बेटे और बहू के रिसेप्शन का लुक भी शेयर किया है।
चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर सरबजीत चीमा इन दिनों सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि इसकी वजह उनका कोई नया गाना या फिल्म नहीं बल्कि उनके बेटे की शादी है।
दरअसल, गायक सरबजीत के बेटे सुखमन चीमा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इसके अलावा सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी में भी रिसेप्शन की खूबसूरत झलक शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुखमन चीमा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में लावा लेते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आते ही फैंस लगातार सिंगर को बधाई दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, सुखमन चीमा की शादी कनाडा के वैंकूवर शहर के एक गुरुद्वारा साहिब में हुई है। एक तस्वीर में गायक सरबजीत चीमा अपने परिवार के साथ बेटे और बहू को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सिंगर ने बेटे और बहू के रिसेप्शन का लुक भी शेयर किया है।