Edited By Kamini,Updated: 09 Oct, 2025 01:09 PM

पंजाब में गायकों, प्रोड्यूसरों को धमकी भरे फोन आने के सिलसिले लगातार जारी है। ऐ
पंजाब डेस्क : पंजाब में गायकों, प्रोड्यूसरों को धमकी भरे फोन आने के सिलसिले लगातार जारी है। ऐसे धमकी भरे फोन आने से पंजाबी इंडस्ट्री में कहीं न कहीं दहशत का माहौल है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाबी गायक, एक्टर और प्रोड्यूसर को जान से मारने की धमकी मिली है। गौरतलब है कि, मोहाली के रहने वाले पंजाबी सिंगर, एक्टर और प्रोड्यूसर नीरज साहनी को पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा की तरफ से धमकी भरी कॉल आई है। बताया जा रहा है कि, पंजाबी गायक से सवा करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
नीरज साहनी ने इस संबंधी शिकायत मोहाली पुलिस को लिखित रूप दी है। इस दौरान उन्होंने पुलिस को कॉल से जुड़े सभी सबूत देते हुए परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने पुलिस को बताया उन्हें धमकी भरा कॉल 6 अक्टूबर को 3:20 मिनट पर आया था, जिसमें सामने वाले ने अपना नाम आतंकी हरिंदर रिंदा बताया। इस दौरान उससे 1 करोड़ 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई और रकम न देने जान से मारने की धमकी दी गई।

खुद को आतंकी रिंदा बताने वाले ने इस दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी कॉल पर ले लिया और कहा कि इसे पैसे देने होंगे। यही नहीं आतंकी रिंदा ने उसके भी परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पंजाबी इंडस्ट्री में कई कलाकारों को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि पंजाबी इंडस्ट्री खतरे में है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here