Edited By Vatika,Updated: 05 Apr, 2021 01:58 PM

पंजाबी सूफी गायक दिलाजन की अचानक हुई मौत से पूरी इंडस्ट्री इस समय सदमे में है।
चंडीगढ़: पंजाबी सूफी गायक दिलाजन की अचानक हुई मौत से पूरी इंडस्ट्री इस समय सदमे में है। हर कोई दिलजान के किरदार और उसकी गायकी को याद कर रहा है।
सूफी गायक दिलजान की मौत 30 मार्च को भीषण सड़क हादसे में हुई। आज उनकी मृतक देह उनके गांव लाई गई है, जहां हजारों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

बता दें कि दिलजान का परिवार विदेश में होने के कारण उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। आज दोपहर 1 बजे शमशान घाट करतारपुर में दिलजान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिलजान की पत्नी, बेटी और भाई कनाडा में थे, जो कि गत दिवस करतारपुर पहुंचे और उनके आने पर ही दिलजान का अंतिम संस्कार किया जाना था। बता दें कि टी.वी. प्रोग्राम सुरक्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए गायकी मुकाबले में वह रनरअप रहे थे, जिसकी वजह से उनको रातों -रात शोहरत हासिल हुई थी।
