Edited By Vatika,Updated: 17 Jan, 2023 11:28 AM

हाईकोर्ट ने इस याचिका को रद्द कर दिया है।
चंडीगढ़ः मशहूर पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी ने अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी पर हाईकोर्ट ने इस याचिका को रद्द कर दिया है।
मेहंदी ने याचिका में कहा था कि उनका पासपोर्ट दिल्ली पासपोर्ट दफ्तर में है, जहां रिन्यू की प्रक्रिया पैंडिग है। 16 मार्च को पासपोर्ट की अवधि खत्म हो रही है। याचिका में मांग की गई थी कि अदालत अथाॉरिटी को रिन्यू के लिए कहे, पर हाईकोर्ट ने कहा कि अर्जी में अथॉरिटी को पार्टी नहीं बनाया गया है। इस पर वकील ने समय मांग लिया। अब दलेर मेहंदी की ओर से 2 हफ्ते के अंदर फिर से अर्जी दाखिल की जाएगी। दलेर मेहंदी इस वक्त कबूतरबाजी के मामले में आरोपी है।