Edited By Kamini,Updated: 09 Dec, 2025 07:23 PM

पंजाब में मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। पंजाब में सर्दी का मौसम पूरी तरह से आ गया है, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ ने 10 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कुछ दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 12 और 13 दिसंबर को पूरे पंजाब के लिए कोई बड़ी अलर्ट नहीं है, लेकिन शीतलहर का असर जारी रहेने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में कोहरे की तीव्रता और बढ़ेगी और तापमान में तेजी से गिरावट देखी जाएगी।
मौसम विभाग ने 10 और 11 दिसंबर को फाजिल्का, फिरोजपुर, मुक्तसर, फरीदकोट, बठिंडा, मानसा और बरनाला समेत कई इलाकों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि बाकी जिलों में कोई खास चेतावनी नहीं है। वहीं, 12 और 13 दिसंबर को मौसम को लेकर चेतावनी है। हालांकि, तापमान में गिरावट जारी रहेगी। आने वाले दिनों में पंजाब में तापमान और गिरने की संभावना है और मौसम के हालात में तेजी से बदलाव देखा जाएगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य के तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जो नॉर्मल से 1.6 डिग्री कम है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here