Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2024 06:13 PM
पंजाब वॉटर वॉरियर्स टीम ने NHAI निदेशक को सतलुज नदी के लाडोवाल पुल पर जाली लगाने के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा है। लोग बेपरवाह तरीके से प्लास्टिक, कूड़ा और धार्मिक सामग्री नदी में फेंक रहे हैं, जिससे कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है और पानी गंदा...
लुधियाना : पंजाब वॉटर वॉरियर्स टीम ने NHAI निदेशक को सतलुज नदी के लाडोवाल पुल पर जाली लगाने के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा है। लोग बेपरवाह तरीके से प्लास्टिक, कूड़ा और धार्मिक सामग्री नदी में फेंक रहे हैं, जिससे कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है और पानी गंदा हो रहा है। वॉटर वॉरियर्स पंजाब टीम इस गलत काम को रोकने के लिए प्रयासरत है। इसके अतिरिक्त लोग पुल पर गाड़ियों को खड़ा कर देने के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा है, जिससे दुर्घटनाएं और जान-माल का नुकसान हो रहा है। NHAI ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।