Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Jul, 2025 08:22 PM

दीनानगर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव झंडे चक्क के पास आज अचानक एक पशु चारे से लदा ट्रक कार को बचाने के चक्कर में पलट गया, जिससे कार ट्रक के नीचे आ गई। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए, जबकि कार में सवार एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव झंडे चक्क के पास आज अचानक एक पशु चारे से लदा ट्रक कार को बचाने के चक्कर में पलट गया, जिससे कार ट्रक के नीचे आ गई। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए, जबकि कार में सवार एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। घायलों को इलाज के लिए गुरदासपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कादियां निवासी शिक्षक धर्मपाल शर्मा ने बताया कि वह अपने दो भतीजों और एक भतीजे की पत्नी के साथ तारागढ़ से कार में लौट रहे थे। जैसे ही वे दीनानगर शहर के जी.टी. रोड से झंडे चक्क बाईपास होते हुए नेशनल हाईवे की ओर पहुंचे, गुरदासपुर की तरफ से आ रहा तूर से लदा ट्रक उनकी कार से टकरा गया और उसे घसीटते हुए हाईवे के बीचों-बीच पलट गया। उन्होंने बताया कि वह कार का पिछला शीशा तोड़ा और बाहर निकले, और परिवार के अन्य सदस्यों को भी बाहर निकाल लिया। हादसे में उनके भतीजे कशिश शर्मा, आतिश शर्मा और आतिश की पत्नी गुरलीन घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस से गुरदासपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सड़क के बीच हुए इस हादसे के कारण यातायात भी बाधित हो गया।
उधर, इलाके के लोगों ने बताया कि दीनानगर क्षेत्र में ट्रैफिक की बात करें तो ओवरलोड वाहन बिना किसी डर के इधर-उधर दौड़ते नजर आते हैं, जबकि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ आम लोगों के दोपहिया वाहनों के चालान करके वाहवाही लूट रही है। ओवरलोड वाहनों पर कोई नकेल नहीं कसी जा रही, जिससे सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि लोगों को सड़क हादसों से राहत मिल सके।

