Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jan, 2025 07:15 PM
पूरा दिन नवांशहर क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा रहा।
नवांशहर (ब्रह्मपुरी) : पूरा दिन नवांशहर क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा रहा।
शिवालिक पहाड़ियों की गोद में कृषि अनुसंधान करने वाली संस्था कंडी अनुसंधान केंद्र बल्लोवाल सौखड़ी (बलाचौर) जोकि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के अधीन है, ने आज अपने मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. नवनीत कौर तथा उनके विभाग के एग्रोमेट ऑब्जर्वर अमनदीप सिंह ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि आज नवांशहर जिले का तापमान न्यूनतम 10.0 डिग्री तथा दिन का अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिकों तथा कृषि विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि मौसम गेहूं की फसल के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है।