Sukhbir Badal फिर से हादसे का शिकार, लगी चोट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आईं

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Mar, 2025 12:23 AM

punjab sukhbir badal s shoulder dislocated photos surfaced on social media

जहां एक ओर जत्थेदार साहिब की नियुक्ति को लेकर खबरों का बाजार गर्म है, वहीं दूसरी ओर अब शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की सेहत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का...

जालंधर : जहां एक ओर जत्थेदार साहिब की नियुक्ति को लेकर खबरों का बाजार गर्म है, वहीं दूसरी ओर अब शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की सेहत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का कंधा उतर गया है। इस संबंध में उनकी तस्वीर भी सामने आई है।

PunjabKesari

यह भी जानकारी मिली है कि सुखबीर सिंह बादल का कंधा उतरने को तकरीबन एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अब पहली बार उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनके बाहों पर सपोर्ट बैग बंधा हुआ देखा जा सकता है।

बताते चलें कि सुखबीर सिंह बादल श्री सूबा सिंह बादल के घर उनकी धर्मपत्नी के निधन के मौके पर दुख सांझा करने पहुंचे थे। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर परिवार के साथ दुख सांझा करते हुए लिखा कि शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और मेरे भाई जैसे मित्र श्री सूबा सिंह बादल की धर्मपत्नी बीबी परमजीत कौर जी के अचानक अकाल निधन पर आज फरीदकोट में उनके घर पहुंचकर परिवार के साथ दुख सांझा किया। पूरे परिवार के लिए यह बड़ा घाटा है, वाहेगुरु जी विदा हुई आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!