Edited By Vatika,Updated: 21 Apr, 2025 09:24 AM

पहले जारी किए गए नोटिसों पर भी अब कड़ाई से अमल होगा,
जालंधर (खुराना): जालंधर नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स को पकड़ने के लिए कई ठोस योजनाएं तैयार की हैं। शहर में हजारों लोग प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरते या गलत/कम टैक्स जमा करते हैं, जिसके कारण निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। अब निगम ने ऐसे डिफॉल्टर्स का पता लगाने और कार्रवाई करने के लिए नए कदम उठाए हैं।
निगम ने शहर की करीब 3 लाख प्रॉपर्टीज पर लगी यू.आई.डी. नंबर प्लेटों को टैक्स कलैक्शन सिस्टम से जोड़ दिया है। सभी प्रॉपर्टीज की गूगल शीट्स तैयार की गई हैं, जिनके माध्यम से निगम कर्मचारी किसी भी प्रॉपर्टी का दौरा कर यह जांच सकेंगे कि कितना टैक्स जमा हुआ है और कितना जमा होना चाहिए। इसके अलावा, डीसी कार्यालय और रेवेन्यू विभाग से रेंट डीड्स मंगवाए जा रहे हैं, ताकि किराये की जानकारी छिपाकर कम टैक्स जमा करने वालों का पता लगाया जा सके। ऐसे डिफॉल्टर्स से जुर्माने सहित टैक्स वसूला जाएगा। निगम रिहायशी प्रॉपर्टीज पर भी सख्ती करेगा और टैक्स न भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करेगा। पहले जारी किए गए नोटिसों पर भी अब कड़ाई से अमल होगा, जिसमें प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई भी शामिल है।
निगम कमिश्नर गौतम जैन, जॉइंट कमिश्नर डॉ. सुमनदीप कौर, असिस्टेंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा, सुपरिटैंडैंट महीप सरीन, राजीव ऋषि और भूपेंद्र सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे समय रहते अपना पूरा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करें, ताकि उन पर कोई कार्रवाई न हो।