Edited By Vatika,Updated: 20 Jul, 2024 11:29 AM
गत दिवस वाहनों की टक्कर को लेकर 2 पक्षों में से एक द्वारा की गई फायरिंग के मामले में जमालपुर थाने की पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला
लुधियाना: गत दिवस वाहनों की टक्कर को लेकर 2 पक्षों में से एक द्वारा की गई फायरिंग के मामले में जमालपुर थाने की पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला लेकिन स्कूल से निकलने के बाद एक पुराने छात्र ने फायरिंग कर दी। शाम फुटबॉल मैदान में एक लडक़ा अंकित पुत्र गोपाल खेलने आया था। इसी दौरान एक्टिवा पर सवार होकर 3 लड़के आए जिन्होंने आते ही अंकित पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। वह जान बचाकर भाग गया जिसके चलते एक व्यक्ति ने उस पर देसी कट्टे से फायर कर दिया
इस संबंध में अंकित का बड़ा भाई विशाल उसे अस्पताल ले गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी सुरजीत सैनी ने बताया कि गोली चलने जैसी कोई बात नहीं है, यह उनकी स्कूल के दिनों की पुरानी रंजिश थी जिसके चलते उनमें विवाद के बाद मारपीट हो रही है। इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति की ओर से कोई शिकायत आती है तो पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी