Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2024 07:20 PM
थाना लाडोवाल के अधीन आते नेशनल हाईवे के ऊपर हार्डीज वर्ल्ड के सामने आज एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया।
लुधियाना (शिवम) : थाना लाडोवाल के अधीन आते नेशनल हाईवे के ऊपर हार्डीज वर्ल्ड के सामने आज एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया।
मामले संबंधी जानकारी देते थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि ट्रक चालक जालंधर की तरफ से लुधियाना की तरफ जा रहा था, जब वह रेलवे पुल पार कर के लुधियाना की तरफ जा रहा था तो अचानक सामने से एक वाहन ने आते हुए कट मार दिया गया, जिसके कारण ट्रक चालक अपना संतुलित खो बैठा और रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा पलटा। हादसे में ट्रक चालक मामूली रूप में जख्मी हो गया है, जिसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच अधिकारी ने बताया इसके बाद पुलिस ने ट्रक को क्रेन की सहायता से सीधा करवा कर अपने गंतव्य की तरफ भेजा गया।