Edited By Urmila,Updated: 02 Nov, 2025 02:48 PM

पूरे पंजाब में दिवाली के शुभ अवसर पर बिक रही राजश्री दिवाली स्पैशल लॉटरी का ड्रॉ आज शाम 6.30 गोवा में आम पब्लिक व सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में निकाला गया।
लुधियाना (जोशी) : पूरे पंजाब में दिवाली के शुभ अवसर पर बिक रही राजश्री दिवाली स्पैशल लॉटरी का ड्रॉ आज शाम 6.30 गोवा में आम पब्लिक व सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में निकाला गया जिसमे 5 लाख का एक ईनाम महाराष्ट्र व एक-एक लाख के 10 ईनाम पंजाब के विभिन्न शहरों जैसे कि अमृतसर, लुधियाना, रायकोट, मालेरकोटला, राजपुरा, जीरकपुर, फरीदकोट आदि शहरो में लगे।
ज्ञात हो राजश्री दिवाली स्पैशल लॉटरी मे पहला ईनाम 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए था। मात्र 300 रुपए में इतनी बड़ी रकम देखते हुए राजश्री लॉटरी लोगों की पहली पसंद बन गई है। राजश्री दिवाली स्पैशल लॉटरी में दूसरा ईनाम 5 लाख रुपए के साथ तीसरा ईनाम 1-1 लाख रुपए के 80 ईनाम के साथ ही और भी आकर्षक ईनाम थे।
एक- एक लाख के दो ईनाम स्वासतिक शॉप क्लॉक टॉवर लुधियाना के शॉप से लगने पर कंपनी के अधिकारी राजकुमार वर्मा, नीलेश वोरा ने केक कटवा कर दुकान के अंकित रावत का मुंह मीठा करा कर हार्दिक बधाई दी व आने वाले राजश्री-250 मंथली लॉटरी के बारे में जानकारी दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here