Edited By Vatika,Updated: 23 Dec, 2024 08:37 AM
पंजाब में बारिश से मौसम एक दम से बदल गया है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में बारिश से मौसम एक दम से बदल गया है। दरअसल, क्रिसमस से पहले पंजाब के जालंधर शहर समेत विभिन्न जिलों में सोमवार सुबह सर्दी के मौसम की पहली बारिश हुई। सर्दी की इस बारिश के साथ जहां लोगों को पहाड़ों जैसी ठंड का एहसास हुआ, वहीं पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है।बारिश के बाद घना कोहरा भी छा सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि 27 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रही है। इसके चलते 27 दिसंबर को फाजिल्का, फिरोजपुर, बठिंडा, मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर, तरनतारन और अमृतसर में बारिश हो सकती हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली एन.सी.आर. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग का दावा है कि बारिश के बाद इन राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।