Edited By Vatika,Updated: 03 Sep, 2025 10:16 AM

पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच जालंधर के बस्ती शेख इलाके में बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के चलते एक मकान अचानक जमींदोज हो गया।
गनीमत रही कि हादसे से महज 10 मिनट पहले ही परिवार दूध लेने के लिए घर से बाहर गया था। वरना इस घटना में बड़ी जनहानि हो सकती थी। परिवार ने हादसे के बाद तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई राहत टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।