Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Mar, 2025 08:17 PM

होली पर्व के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
फिरोजपुर (कुमार): होली पर्व के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए डी आर एम दफ्तर फिरोजपुर के अधिकारियों ने बताया कि त्यौहार स्पेशल ट्रेन 05507 सहरसा से अमृतसर के लिए दिनांक 16.03.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह त्यौहार स्पेशल ट्रेन 05507 सहरसा से शाम 19:00 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 02:20 बजे अमृतसर पहुँचेगी। वापसी दिशा में त्यौहार स्पेशल ट्रेन 05508 अमृतसर से सहरसा के लिए दिनांक 18.03.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह त्यौहार स्पेशल ट्रेन 05508 अमृतसर से सुबह 04:00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
मार्ग में यह आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गौंडा, बस्ती, गौरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुज़फ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।