Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Mar, 2025 05:45 PM

फिरोजपुर के अधीन आते जलालाबाद में बिजली कट लगने की सूचना है।
जलालाबाद (बजाज) : फिरोजपुर के अधीन आते जलालाबाद में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन लिमिटेड जलालाबाद के एस.डी.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि 66 के.वी. वैरोके लाइन (फतवानवाला) के आवश्यक रखरखाव कार्य के मद्देनजर 21-03-2025 को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 66 केवी सब स्टेशन चक वैरोके, 66 के.वी. सब स्टेशन पक्का कालेवाला, 66 के.वी. सब स्टेशन झाड़ीवाला एवं 66 के.वी. ग्रासपिन मिल चक सैदोके से चलने वाली सभी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।