छावनी में तबदील हुए गांव, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Sep, 2025 05:40 PM

punjab police search operation in border areas

वहीं पुलिस द्वारा पूरी मुस्तैदी से विभिन्न नाकों पर हर तरफ पैनी निगाह रखते हुए ड्यूटी निभाई जा रही है

बमियाल/पठानकोट(मुनीष,आदित्य): जिला पुलिस प्रमुख दलजिन्द्र सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देशानुसार सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर डी.एस.पी (देहाती) गुरबख्श सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की ओर से बी.एस.एफ. एवं कमांडों दस्ते के साथ भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ संलग्न महत्वपूर्ण कस्बा बमियाल, गांव दनवाल, उज्ज दरिया के आसपास एवं अन्य गांवों में विशेष सर्च ऑप्रेशन चलाया गया।

इस दौरान सर्च ऑप्रेशन में पुलिस जवानों एवं बी.एस.एफ. की ओर से खंडहरों, खेतों, बंकरों, नदी, नालों एवं गुज्जरों के डेरों सहित संवेदनशील स्थानों की गहनता के साथ चेकिंग की गई, फिलहाल उक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई हैं। इस अवसर पर डी.एस.पी (देहाती) गुरबख्श सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ मैदानी इलाकों में हुई निरंतर बरसात के चलते दरियाओं एवं नालों के उफान पर होने के कारण सीमावर्ती एरिया में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और लोगों के घरों, खेतों आदि में पानी भर गया था। इसके चलते पुलिस ने फर्स्ट लाइन में आगे रहते हुए जहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

वहीं बाढ़ रूपी पानी किसानों की फसलों के साथ-साथ कई अनमोल जिंदगियों के साथ-साथ पशुधन को अपने साथ बहाकर ले गया था। उन्होंने कहा कि अब जबकि बरसातें थम चुकी हैं और बाढ़ का पानी भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है तथा लोगों का जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है तो ऐसे में पड़ोसी राज्य पाकिस्तान से शरारती तत्व भी सीमा पार कर पंजाब में वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। इसके चलते सीमावर्ती एरिया के लोगों की जानमाल की सुरक्षा को लेकर आज पुलिस द्वारा बी.एस.एफ के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया हैं।

वहीं पुलिस द्वारा पूरी मुस्तैदी से विभिन्न नाकों पर हर तरफ पैनी निगाह रखते हुए ड्यूटी निभाई जा रही है तथा लोगों का भी दायित्व बनता है कि यदि उन्हें अपने आसपास एवं कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि एवं लावारिस सामान दिखाई देता हैं तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि उस पर तत्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस अधूरी है और उनके सहयोग से भी शरारती तत्वों पर नुकेल कसी जा सकती है। इस मौके पर बमियाल पुलिस चौंकी इंचार्ज विजय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस जवान एवं बी.एस.एफ अधिकारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!