Edited By Vatika,Updated: 21 Oct, 2025 10:56 AM

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इस मामले की विस्तृत जानकारी देंगे।
तरनतारन (रमन): तरनतारन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले और अन्य क्षेत्रों में दबंगई और फिरौती मांगने के मामले में शामिल गैंगस्टर गुरदेव सिंह जैसल से जुड़े पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल बरामद की हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, गुरदेव सिंह जैसल के गुर्गे जिले में विभिन्न लोगों को निशाना बनाकर फिरौती मांग रहे थे और आम लोगों की नींद हराम कर रखी थी। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार गुर्गों के पास से नई तकनीक की तीन पिस्टल भी बरामद की गई हैं। पुलिस इनकी पूछताछ कर रही है, जिससे कई अहम खुलासे होने की संभावना है। जिले के SSP रवजोत ग्रेवाल आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इस मामले की विस्तृत जानकारी देंगे।