Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 May, 2025 09:12 PM

विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता पाई है।
तरनतारण (रमन) : विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब पुलिस के एक एएसआई को 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, थाना सरहाली में तैनात एएसआई हरजीत सिंह ने ज़मीन के विवाद से जुड़े एक मामले में आरोपी हरप्रीत सिंह से हाईकोर्ट में पेशी के लिए 20 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसी सिलसिले में मंगलवार को तरनतारण विजिलेंस शाखा के इंस्पेक्टर शरणजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने एएसआई हरजीत सिंह को 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here