हरियाणा के Couple को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा पूरा मामला

Edited By Kamini,Updated: 08 Sep, 2025 04:11 PM

punjab police arrested couple from haryana

पंजाब पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया है।

फरीदकोट: पंजाब पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों पति-पत्नी को रोका और उनकी तलाशी ली, जिनसे करोड़ों रुपए की हेरोइन मिलने पर पुलिस टीम हैरान रह गई। जानकारी के मुताबिक, इस दौरन पुलिस ने पति-पत्नी से करोड़ों रुपए की अफीम बरामद की है। फरीदकोट सीआईए स्टाफ ने दोनों पति-पत्नी को मौके पर गिरफ्तार कर उनसे हेरोइन जब्त कर ली है।

आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर और उसकी पत्नी सरबजीत कौर निवासी थाना सफीदों गांव रोहड़ जींद (हरियाणा) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, थाना सदर कोटकपुरा में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एएसआई हाकम सिंह ने बताया कि, पुलिस टीम अमृतस बठिंडा नेशनल हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच कोटकपूरा गांव ढिलवां कलां के पास रजबाहे की पटरी पर उक्त दोनों पति-पत्नी पर शक होने पर उन्हें काबू किया गया और उनकी तलाशी ली गई। 

इस दौरान इनके कब्जे से 272 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत वार करोड़ रुपए है। पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। इसके बाद उनसे गहराई से पूछताछ की जाएगी और इनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक की जांच की जाएगी। पुलिस द्वारा दोनों पति-पत्नी के आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं, इनसे पूछा जा रहा है कि इस मामले में इनके साथ-साथ और कौन-कौन शामिल है। फिलहाल इस मामले में कई खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!