पंजाब के इस इलाके से घरों से बाहर निकलने पर डर रहे लोग, जानें पूरा माजरा

Edited By Vatika,Updated: 05 Feb, 2025 04:15 PM

punjab people afraid

बचाने में सफल नहीं हुआ तो मामला एस. डी. एम. भुलत्थ डैवी गोयल के ध्यान में लाया गया

बेगोवाल: बेगोवाल के गांव करनैलगंज में एक जंगली बंदर ने आतंक मचा रखा है, जिसके कारण गांववासी काफी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि इस गांव में जंगली बंदर को आए चार दिन हो चुके हैं। 

wild monkey wreaks havoc in karnailganj village of begowal

यह न सिर्फ घरों में घुसकर लोगों को परेशान करता है, बल्कि रास्ते से गुजरने वाले लोगों के कंधों पर भी चढ़ जाता है। जहां इस बात का पता चला है कि इस बंदर ने पूरे गांव में उत्पात मचा रखा है, जिससे लोगों में काफी चिंता है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।

PunjabKesari

उधर, जब इस संबंध में वन्य जीव सुरक्षा विभाग के गार्ड से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह कार्य पशुपालन विभाग या निगम का है, लेकिन पशुपालन विभाग कपूरथला के उपनिदेशक ने कहा कि यह कार्य हमारा नहीं बल्कि पंचायत से संबंधित विभाग का है। इस संबंध में BDPO नडाला ने कहा कि उनका काम विकास लाना है। इसके बाद जब कोई भी विभाग बंदर को बचाने में सफल नहीं हुआ तो मामला एस. डी. एम. भुलत्थ डैवी गोयल के ध्यान में लाया गया, जिन्होंने कहा कि वह संबंधित विभाग से बंदर को बचाने के लिए कहेंगे।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!