Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2025 11:53 AM

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित कोल डैम से आज सुबह 6:30 बजे मुख्य पानी छोड़ा गया है। कोल डैम से पानी छोड़ेने के कारण सतलुज नदी के जल स्तर में 4 से 5 मीटर की वृद्धि हुई है। डैम प्रबंधन ने बिलासपुर से लेकर पंजाब तक के लोगों को सतलुज नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है।
कोल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज नदी का पानी सबसे पहले पंजाब के रोपड़ (रूपनगर) में प्रवेश करता है। रोपड़ से आगे यह नदी पश्चिम की ओर बहती हुई लुधियाना जिले से होकर गुजरती है। इसके बाद यह हरिके-पत्तन के पास ब्यास नदी से मिल जाती है और फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर मुड़ती है तथा भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ बहती है।
अंततः यह नदी पाकिस्तान में प्रवेश करती है और बहावलपुर के पास चिनाब नदी में मिल जाती है। अब जब कोल डैम से पानी छोड़ा गया है, तो डैम प्रबंधन ने नदी के किनारे बसे लोगों को सावधानी बरतने और सतलुज नदी से दूर रहने की सलाह दी है।