Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 May, 2024 06:09 PM
भीषण गर्मी में दोपहर को शहर की छोटी बारादरी में बनी कपड़े की अस्थाई दुकानों को अचानक आग लग गई। इसके साथ 2 दर्जन के लगभग दुकानें जल कर राख हो गई।
पटियाला (बलजिन्द्र) : भीषण गर्मी में दोपहर को शहर की छोटी बारादरी में बनी कपड़े की अस्थाई दुकानों को अचानक आग लग गई। इसके साथ 2 दर्जन के लगभग दुकानें जल कर राख हो गई। आग की सूचना मिलने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने 2 घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया परन्तु तब तक कई दुकानें जल कर राख हो चुकी थीं, जिसमें लाखों रुपए का सामान दुकानदार का जल चुका था।
आग लगने के असली कारणों बारे पता नहीं लग सका परन्तु माना जा रहा है कि आग शाट सर्किट के साथ लगी है या दुकानों के पिछली तरफ पड़े सूखे घास को आग लगने के बाद आग दुकानों को जा लगी और देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं। इसके साथ इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोगों ने खुद फायर ब्रिगेड के साथ मिल कर आग पर काबू पाया।