Edited By Kalash,Updated: 09 Nov, 2024 05:11 PM
पंजाब केसरी की तरफ से प्राइवेट स्कूलों द्वारा एक नवम्बर से स्कूल का समय न बदले जाने की खबर को प्रकाशित करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राइवेट स्कूलों को सुबह 9 बजे खोलने के ही आदेश दिए हैं।
पटियाला/ सनौर (मनदीप जोसन): पंजाब केसरी की तरफ से प्राइवेट स्कूलों द्वारा एक नवम्बर से स्कूल का समय न बदले जाने की खबर को प्रकाशित करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राइवेट स्कूलों को सुबह 9 बजे खोलने के ही आदेश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी करके पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार स्कूल खोलने और छुट्टी करने का समय निर्धारित करने के आदेश पर अमल न लाने की स्थिति में इन स्कूलों पर सख्त अनुशासकीय विभागी कार्रवाई करने का नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब केसरी द्वारा एक्सक्लूसिव खबर प्रकाशित की गई थी कि कैसे जिले के अधिकतर प्राइवेट स्कूल पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों अनुसार 1 नवंबर से स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से किए जाने की उल्लंघना कर रहे हैं। वह मनमानी के साथ 7:30 बजे से ही स्कूल खोल रहे हैं तथा छुट्टी का समय भी इनके द्वारा 2 या 2:30 बजे निर्धारित किया गया है। इस कारण छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनके माता-पिता द्वारा अपने बच्चों को सुबह अंधेरे में तैयार करके 7 बजे तक स्कूल व्हीकल के लिए रवाना करना पड़ रहा है, जबकि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार स्कूल खोलने का समय 9 बजे निर्धारित किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here