पुलिस ने सुलझाई अंधे क'त्ल की गुत्थी, मृतक की पत्नी व उसके 2 साथी गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 16 Nov, 2024 04:24 PM

police solved the mystery of blind murder

जिला फतेहगढ़ साहिब के सब डिविजन बस्सी पठाणा के गांव हुसैनपुरा में 13 नवम्बर को हुए कत्ल की गुत्थी को जिला पुलिस ने सुलझा लिया है।

फतेहगढ़ साहिब (सुरेश): जिला फतेहगढ़ साहिब के सब डिविजन बस्सी पठाणा के गांव हुसैनपुरा में 13 नवम्बर को हुए कत्ल की गुत्थी को जिला पुलिस ने सुलझा लिया है और कत्ल में शामिल मृतक की पत्नी और उसके 2 साथियों को काबू कर लिया गया है।

यह जानकारी देते हुए डी.एस.पी. बस्सी पठाणा राज कुमार ने बताया कि 13 नवम्बर को कुलविन्दर सिंह पुत्र सुरिन्दर सिंह निवासी गांव हुसैनपुरा थाना बस्सी पठाणा ने पुलिस के पास गुरप्रीत सिंह और हर जसप्रीत सिंह उर्फ जसप्रीत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव भोजे माजरा थाना चमकौर साहिब (रोपड़) और कुलदीप कौर पत्नी सुखदेव सिंह निवासी गांव हुसैनपुरा थाना बस्सी पठाणा के विरुद्ध बयान दर्ज करवाया था कि उसका भाई सुखदेव सिंह अपनी पत्नी और 2 बच्चों समेत अलग मकान में रहता है।

पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि कुलदीप कौर का चाल चलन ठीक न होने के कारण उसके गुरप्रीत सिंह के साथ कथित अवैध संबंध थे। वह कुछ समय पहले उसके साथ कहीं चली भी गई और बाद में वापस आ गई थी। उन्होंने आगे बताया कि उसका भाई सुखदेव सिंह, कथित आरोपियों गुरप्रीत सिंह और हर जसप्रीत सिंह को अपने घर आने से रोकता था। इस दौरान 13 नवम्बर प्रात: 1 बजे गुरप्रीत सिंह और हरजसप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह के घर आए और कुलदीप कौर के साथ सलाह करके तीनों ने मिलकर सुखदेव सिंह का तकिया से मुंह और नाक दबकर और सिर पर बेसबॉल से वार करके जान से मार दिया। उन्होंने आगे बताया कि कथित आरोपियों ने उसके भाई सुखदेव सिंह की लाश को उसी के लाल रंग के पलेटीना मोटरसाइकिल नंबर पीबी-11-एजे-3376 पर रख कर गांव आलमपुर के सूए के पुल के पास गड्ढे में फैंक गए।

डी.एस.पी. राज कुमार ने बताया कि पुलिस थाना बस्सी पठाणा ने 13 नवम्बर को एफ.आई.आर. नंबर 118 में बी.एन.एस. की धारा 103 (1), 3 (5) तहत केस दर्ज करके और एस.एस.पी. डा. रवजोत ग्रेवाल के दिशा निर्देशों व एस.पी. (डी) राकेश यादव की अगुवाई में थाना बस्सी पठाणा के एस.एच.ओ. इंस. हरविन्दर सिंह और मामले के जांच अधिकारी ए.एस.आई. सतनाम सिंह द्वारा कथित आरोपी कुलदीप कौर को 13 नवम्बर को ही गिरफ्तार करके उसको मानयोग अदालत में पेश करके 2 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था और अब 15 नवम्बर को कथित आरोपियों गुरप्रीत सिंह और हरजसप्रीत सिंह उर्फ जसप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनको मानयोग अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके आगे वाली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके थाना मुखी इंस्पैक्टर हरविंदर सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!