पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उठाया बड़ा कदम, करोड़ों के प्रोजेक्ट की रखी नींव

Edited By VANSH Sharma,Updated: 22 Mar, 2025 07:27 PM

punjab government took a big step to improve health services

पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं।

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं, उसी के तहत विधायक हलका दीनानगर और पंजाब के आप कन्वीनर अमनशेर सैरी कलसी ने आज सीएचसी दीनानगर में 2.10 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले नवीनीकरण प्रोजेक्ट की नींव रखी। इस मौके पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना है और आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े पैमाने पर सुधार देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा। 

PunjabKesari

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए नशा विरोधी मुहिम के तहत बड़े पैमाने पर नशे की तस्करी पर काबू पाया जा रहा है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार राज्य में विकास कार्यों में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ेगी और आने वाले समय में पंजाब को एक रंगला पंजाब बना दिया जाएगा। इस मौके पर डेरा बाबा नानक से विधायक गुरदीप सिंह रंधावा, पंजाब हेल्थ कॉरपोरेशन सिस्टम के चेयरमैन रमण बहल, दीनानगर के हलका इंचार्ज और शहरी प्रधान शमशेर सिंह, एसडीएम दीनानगर जसपिंदर सिंह भुल्लर, सिविल सर्जन भारत भूषण सहित प्रशासनिक अधिकारी, आप के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!