Edited By Kalash,Updated: 30 Mar, 2025 05:43 PM

आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत अब पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपए का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
अमृतसर (दलजीत): आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत अब पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपए का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। फिलहाल अमृतसर में इस योजना के तहत करीब 7 लाख लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि भविष्य में जिले में रहने वाले करीब 20 लाख परिवारों को इसमें शामिल करने की योजना है। पंजाब सरकार द्वारा बजट सैशन में घोषित उपरोक्त निर्णय के बाद जनता में खुशी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार राज्य में आयुष्मान योजना 2019 में शुरू की गई थी। अमृतसर में 105 सरकारी और निजी अस्पतालों को यह सुविधा प्रदान की गई थी। इस योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों को भी शामिल किया गया। इस योजना के तहत विभिन्न बीमारियों के लिए निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा प्रदान की गई। यह योजना काफी समय तक तो अच्छी तरह चली लेकिन कुछ समय बाद निजी अस्पतालों ने इस योजना के तहत मरीजों को इलाज के लिए भुगतान में देरी की शिकायत शुरू कर दी। फिलहाल पंजाब सरकार ने बजट में राशि बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे जनता खुश है।
उधर डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा. गुरमीत कौर ने कहा कि सरकार द्वारा बजट में चाहे कहा गया है, लेकिन अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। अब तक जिले में करीब 7 लाख लोगों के कार्ड इस योजना के तहत बनाए जा चुके हैं। सरकार की ओर से नए दिशा-निर्देश जारी होने के बाद शेष लोगों के लिए भी कार्ड बनाए जाएंगे।
सरकार योजना के तहत बकाया राशि जल्द करे जारी
इंडियन मैडीकल एसोसिएशन के पब्लिक रिलेशन अधिकारी डॉ. नरेश चावला ने कहा कि यह योजना मरीजों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है, लेकिन सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निजी अस्पतालों द्वारा इस योजना के तहत किए जा रहे उपचार का भुगतान समय पर किया जाए ताकि जमीनी स्तर पर मरीजों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अभी भी निजी अस्पतालों पर इस योजना के तहत सरकार की ओर बड़ी राशि बकाया है। सरकार को सभी बकाया राशि तुरंत जारी करनी चाहिए व भविष्य में ऐसी नीति बनानी चाहिए जिससे निजी अस्पतालों को इलाज के तुरंत बाद भुगतान किया जा सके।
योजना के तहत निजी अस्पताल नियमों की कर रहे हैं पालना
इंडियन मैडीकल एसोसिएशन के राज्य नेता डा. आर.एस. सेठी ने कहा कि योजना बहुत अच्छी है। इस योजना के तहत निजी अस्पताल मरीजों को बहुत अच्छी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सरकार को चाहिए है कि प्राइवेट अस्पतालों के सामने आने वाली समस्याओं का भी तुरंत समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार के साथ बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान परेशानियां हुई हैं, उन्हें समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का निजी अस्पताल पालना कर रहे है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here