Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Oct, 2025 10:53 PM

अमृतसर में युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि डरा धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने में उसके 3 माह के गर्भवती होने के मामले में थाना मजीठा की पुलिस ने काली के विरूद्ध केस दर्ज किया है। कोमल (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह ईंट के...
अमृतसर ( संजीव): अमृतसर में युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि डरा धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने में उसके 3 माह के गर्भवती होने के मामले में थाना मजीठा की पुलिस ने काली के विरूद्ध केस दर्ज किया है। कोमल (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह ईंट के भट्टे पर पूरा परिवार काम करता है।
विगत दिवस पूरा परिवार भट्टे पर था और उसकी लड़की घर में अकेली थी, इस दौरान उसकी मासी का लड़का उत्तर आप भट्टे पर आया और उसकी लड़की को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद आरोपी ने उसकी लड़की को धमकियां दी। उन्हें किसी बात का पता नहीं था और अब उसकी लड़की तीन मां की गर्भवती हो चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।