Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Jun, 2024 08:49 PM
निकटवर्ती गांव ढाडा कलां के बाहरी इलाके में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर आज अपने काम पर गए थे।
होशियारपुर : निकटवर्ती गांव ढाडा कलां के बाहरी इलाके में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर आज अपने काम पर गए थे। अचानक उनकी झुग्गियों में आग लग गई, जिससे झुग्गियां जलकर राख हो गईं। गणेश कुमार पुत्र बिंदर मुखिया निवासी बिहार हाल निवासी गांव ढाडा कलां, टुनटुन मुखिया, बब्लू मुखिया, जितिंदर मुखिया सभी निवासी बिहार हाल निवासी ढाडा वंश ने बताया कि वे काम पर गए थे।
उनके बच्चे और परिवार की महिलाएं झुग्गियों में थे, उन्होंने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन तेज हवा के कारण आग ने तेजी से उनकी झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। किसी के बुलाने पर जब तक वे झुग्गियों में पहुंचे, तब तक उनके 3 फर्राटा पंखे, 3 साइकिलें, 2 स्प्रे मशीन, बिस्तर व अन्य घरेलू सामान, कपड़े आदि व करीब 35,000 की नकदी जलकर राख हो चुकी थी।