पंजाब में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल, इन इलाकों में लगेगा Powercut

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Nov, 2024 05:24 PM

there will be a long power cut in some areas of hoshiarpur tomorrow

होशियारपुर जिले में कल लंबा पावर कट लगने जा रहा है। इस बारे जानकारी देते सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब अर्बन उपमंडल राजीव जसवाल व जे.ई. इंद्रजीत ने बताया कि 66 के.वी. सब स्टेशन फोकल प्वाइंट पर जरूरी मुरम्मत के कारण सभी 11 के.वी. फीडरों की 21 नवम्बर को...

होशियारपुर  : होशियारपुर जिले में कल लंबा पावर कट लगने जा रहा है। इस बारे जानकारी देते सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब अर्बन उपमंडल राजीव जसवाल व जे.ई. इंद्रजीत ने बताया कि 66 के.वी. सब स्टेशन फोकल प्वाइंट पर जरूरी मुरम्मत के कारण सभी 11 के.वी. फीडरों की 21 नवम्बर को प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके तहत 11 के.वी. फोकल प्वाइंट फीडर, 11 के.वी. हाकिन्स कुकर फैक्टरी फीडर कैटेगरी-2, 11 के.वी. पुरहीरां फीडर के अंर्तगत आते जेम्स स्कूल, आदर्श नगर, ढट्ट कॉलोनी आदि इलाके प्रभावित होंगे।

वहीं सहायक इंजीनियर शहरी उपमंडल नरेन्द्र सिंह ने बताया कि बहादुरपुर एरिया की जरूरी मुरम्मत के कराण 21 नवम्बर को प्रात: 10 से सायं 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते माल रोड, बहादुरपुर, प्रहलाद नगर, नई आबादी, कमेटी बाजार, धोबी घाट रोड, भगवान दास रोड, शक्ति नगर तथा 11 के.वी. सुतेहरी रोड से चलने वाले गुरु नानक नगर, गुरु नानक एवेन्यू, सुतेहरी रोड, रेलवे रोड, फतेहगड़ रोड, संत नगर, सैंट्रल टाऊन आदि इलाके प्रभावित होंगे।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!