Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jul, 2025 08:00 PM

फिरोजपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है।
फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के जीरा से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर के कस्बा मकखू के गांव वरपाल में बिना रेलिंग वाले फिरोजपुर फीडर नहर के पुल पर जा रहा एक मोटरसाइकिल कीचड़ से अचानक फिसल गया और मोटरसाइकिल पर जा रहा परिवार इस नहर में बह गया। घटना में पति-पत्नी बच गए हैं जबकि उनका एक 5 वर्ष का बेटा गुरभेज सिंह और 2 वर्ष की बेटी निमरत पानी में बह गए हैं जिनका अभी तक कोई पता नहीं लगा चला। लोगों द्वारा बड़े प्रयास करने के बावजूद भी अभी तक दोनों बच्चे लापता हैं और उनको बरामद करने के लिए एन.डी.आर.एफ. की टीमें मंगवाई गई है।
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो इस खतरनाक पुल पर रेलिंग नहीं लगी हुई और नहरी विभाग की लापरवाही के कारण इस पुल पर पड़ी मिट्टी को साफ नहीं किया गया था जिसने बारिश के कारण कीचड़ का रूप ले लिया जिससे मोटरसाइकिल स्लिप हो गया और परिवार के सदस्य नहर में डूब गए।
इस अवसर पर पीड़ित व्यक्ति जसवीर सिंह (उम्र करीब 26 वर्ष) पुत्र भजन सिंह वासी गांव वरपाल ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है और अपनी पत्नी मनदीप कौर, बेटे गुरभेज सिंह और पुत्री निमरता कौर को साथ लेकर रात देर अपने गांव वरपाल की ओर आ रहा था।
