Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 05:38 PM
![punjab famous travel agent surrounded by controversies](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_10_289059264fraud1-ll.jpg)
ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देकर 2 लाख 70 हजार की ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना घुमान पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी): ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देकर 2 लाख 70 हजार की ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना घुमान पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी श्री हरगोबिंदपुर हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि दरख्वास्तकर्ता आकाशदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी घुमान ने एस.एस.पी बटाला को दी दरख्वास्त में लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए उसने दिलराज सिंह निवासी बटाला से 18 लाख रुपये में बातचीत की थी, जो उसने उक्त व्यक्ति को 2 लाख 70 हजार रुपए पहले दे दिए और बाकी आस्ट्रेलिया जाकर देने की बात हुई थी। उक्त दख्वास्तकर्ता अनुसार उक्त व्यक्ति ने उसे 5-6 दिनों के लिए दुबई में रहने हेतु कहा था, जो वह अपने खर्चे पर दुबई में रुका और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए दुबई एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां के इमीग्रेशन अधिकारी ने बताया कि आपका ऑस्ट्रेलियाई वीजा फर्जी है, हमें आपको डिपोर्ट करना होगा, जिस पर उसके पास दुबई का वीजा था, उन्होंने उसे भारत भेज दिया, जो वापिस आकर वह उक्त व्यक्ति से पैसे की मांग कर रहा है, किन्तु उक्त व्यक्ति पैसे वापिस देने की बजाए उल्टा धमकी दे रहा है।
डी.एस.पी. हरिकृष्ण ने आगे बताया कि उक्त मामले की जांच डी.एस.पी स्थानीय बटाला द्वारा करने के बाद एस.एस.पी बटाला की मंजूरी मिलने उपरान्त धोखाधड़ी करने वाले दिलराज सिंह के खिलाफ थाना घुमान में बनती धारा 420 आई.पी.सी, 13 पंजाब मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।