Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Jan, 2025 12:40 AM
शिक्षा विभाग की तरफ से मेरिटोरियस स्कूल एडमिशन 2025 के तहत स्कूल ऑफ एमिनेंस और मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
पंजाब डैस्क : शिक्षा विभाग की तरफ से मेरिटोरियस स्कूल एडमिशन 2025 के तहत स्कूल ऑफ एमिनेंस और मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि पंजाब राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्कूल ऑफ एमिनेंस (SOE) और मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।
जिसमें कक्षा 9 में दाखिले के लिए परीक्षा 16 मार्च 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 11 में दाखिले के लिए परीक्षा 6 अप्रैल 2025 (रविवार) को होगी।
SOE - मेरिटोरियस स्कूल एडमिशन 2025
कक्षा 9 में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा।
कक्षा 11 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://schoolofeminence.pseb.ac.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा, अभ्यर्थी www.ssapunjab.org, www.epunjabschool.gov.in और www.pseb.ac.in वेबसाइटों पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।